भारत में 30 लाख लोग कैंसर से पीड़ित : डॉ. हरिंदर पाल सिंह
चंडीगढ़ । सिर और गर्दन के कैंसर जागरूकता दिवस की पूर्व संध्या पर, पार्क अस्पताल मोहाली में डायरेक्टर मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. हरिंदरपाल सिंह, सीनियर कंसलटेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. विजय जगड़, और कंसलटेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. जोबनजीत कौर ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिर और गर्दन के कैंसर के बारे में विभिन्न तथ्य साझा किए।
डॉ. (ब्रिगेडियर) हरिंदरपाल सिंह ने कहा कि भारत में 30 लाख लोग कैंसर से पीड़ित हैं, जिनमें से 14 लाख नए मामले हैं और भारत में हर साल कैंसर से 9.10 लाख लोगों की जान जाती है। सिर और गर्दन के कैंसर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह कैंसर का एक रूप है, जो मुख्यतः हमारी जीवनशैली, सुपारी चबाने की लत, तंबाकू और शराब के सेवन और खराब मौखिक स्वच्छता के कारण होता है।
जीवनशैली में बदलाव और तंबाकू से परहेज करके सिर और गर्दन के कैंसर को रोका जा सकता है। भारत, जो सिर और गर्दन के कैंसर की विश्व राजधानी है, में रोकथाम और शीघ्र पहचान पर भी ध्यान केंद्रित की आवश्यकता है ।
पार्क हॉस्पिटल्स उत्तर भारत का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क है, जिसमें 19 अस्पताल, 3500 बेड, 800 आईसीयू बेड, 14 कैथ लैब, 45 मॉड्यूलर ओटी और 1000 से अधिक डॉक्टर हैं।
डॉ. विजय जगड़ ने बताया कि भारत में हर साल 1.75 लाख नए मामलों के साथ, दुनिया भर में मुख कैंसर के सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में मुख कैंसर के 90 प्रतिशत मामलों में तंबाकू और गुटखा चबाने से योगदान होता है।
“सिर और गर्दन का कैंसर गले, गर्दन, स्वरयंत्र, मुँह और साइनस के पास शुरू होता है। यह आमतौर पर शरीर के इन हिस्सों की कोशिकाओं में शुरू होता है।
डॉ. जोबनजीत कौर ने बताया कि न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी अंग संरक्षण तकनीक और रेडियोथेरेपी व मेडिकल ऑन्कोलॉजी में प्रगति ने कैंसर के उपचार को और बेहतर बनाया है, जिससे मॉर्बिडिटी और मृत्यु दर में कमी आई है।
पार्क हॉस्पिटल्स के ग्रुप सीईओ- नॉर्थ आशीष चड्ढा ने कहा कि ग्रीसिशन पार्क हॉस्पिटल, मोहाली, ट्राइसिटी का पहला अस्पताल है जिसने एक कमरे में व्यापक कैंसर देखभाल सेवा शुरू की है। मोहाली, चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, रोपड़, नवांशहर, पटियाला, करनाल, कैथल, सोलन और शिमला के मरीज इससे काफी लाभान्वित हो रहे हैं। आशीष ने बताया कि अब हम कैंसर के इलाज के लिए हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकारों, ईसीएचएस, सीजीएचएस, आयुष्मान और सभी प्रमुख टीपीएएस और कॉर्पोरेट्स के साथ भी जुड़े हुए हैं।