Latest
भाविप के द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 49 लोगों ने रक्तदान किया
Uttarakhand Live
September 11, 2024
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) भारत विकास परिषद द्वारा सरकारी कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सेक्टर 32 जीएमसी के डॉक्टरों की टीम द्वारा 49 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद के प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा के निर्देश अनुसार किया गया जिसमें कॉलेज के 21 स्टाफ सदस्य और बाकी एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा रक्तदान किया गया
इस मौके पर पूजा शर्मा परिषद सदस्य ने भी रक्तदान किया , इस मौके पर सेक्रेटरी हितेंद्र मोहन व्यास ,सुशील व्यास, रजनीश व्यास, खजांची विशाल शर्मा , परमजीत सैनी, डॉक्टर बरखा राम , नरेश मल्होत्रा मौजूद थे कॉलेज की प्रिंसिपल सुजाता कौशल द्वारा उनके इस कार्य की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद किया परिषद द्वारा रक्तदानियों को सर्टिफिकेट ,उपहार एवं रिफ्रेशमेंट का योगदान भी दिया
Top