logo
Latest

7000 करोड़ जी सड़क परियोजनाएँ मोदी जी द्वारा हिमाचल को एक और तोहफ़ा: अनुराग ठाकुर


कीरतपुर-मनाली फोरलेन उद्घाटन सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण : अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 4760 करोड़ की लागत से बने कीरतपुर- नेरचौक फोरलेन के उद्घाटन को सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे हिमाचल को मोदी सरकार का एक और तोहफ़ा कहा व ₹2253 करोड़ की लागत से 3 नई सड़क परियोजनाओं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा “ अच्छी सड़कें किसी भी राज्य के विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं । मोदी सरकार गाँवों को शहरों से जोड़ने के लिए व कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सड़कों का जाल बिछा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 114 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है जिसमें देवभूमि हिमाचल में ₹4760 करोड़ की लागत से सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कीरतपुर- नेरचौक फोरलेन भी शामिल है। कीरतपुर-नेरचौक फ़ोरलेन मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। साथ ही एनएच 103 पर हमीरपुर बाईपास 2-लेन और शिमला-मटौर कॉरिडोर पर 3-लेन का निर्माण, एनएच 154 के सिहुनी से राजोल खंड को 4 लेन का बनाना (पैकेज 2ए), एनएच 154 के थानपुरी से परौर खंड को 4 लेन के निर्माण (पैकेज 2सी) को अपना आशीर्वाद देने के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सड़क राजमार्ग मंत्री माननीय गडकरी जी का आभार प्रकट करता हूँ”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ कीरतपुर- नेरचौक परियोजना सामयिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । एनएच-21 पर ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए कीरतपुर, बिलासपुर-नेरचौक फोरलेन के निर्माण से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक मनाली तक सुहावना सफर कर सकेंगे साथ ही नेरचौक से कीरतपुर के बीच दूरी करीब 36 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।यह फ़ोरलेन देश की सुरक्षा के लिए अहम होने के साथ साथ रोज़गार -राजस्व को भी मज़बूती प्रदान करेगी । यह लोक कल्याण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है”

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top