मेयर चुनावः भाजपा ने बनाया मनोज कुमार सोनकर महापौर, कुलजीत सिंह संधू वरिष्ठ उप महापौर और राजेंद्र शर्मा को उप महापौर का प्रत्याशी
चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार व अधिकारियों की सहमति से वार्ड नंबर 7 से पार्षद मनोज कुमार सोनकर को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है । वार्ड नंबर 14 से पार्षद कुलजीत सिंह संधू को वरिष्ठ उप महापौर , तथा वार्ड नंबर 35 से पार्षद राजेंद्र शर्मा को उपमहापौर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है । सभी प्रत्याशियों ने पार्टी के नेताओं तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम कार्यालय जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी जीत की आशा व्यक्त की तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है तथा इसी तरक्की को जारी रखने में सहयोग के लिए शहर में भाजपा का मेयर बनना आवश्यक है। हमें पूरी आशा है कि भाजपा तीनों पदों पर विजय हासिल करेगी तथा भाजपा नए मेयर के नेतृत्व में नगर निगम शहर वासियों की सेवा करेगी व नई ऊंचाईयाँ प्राप्त करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के साथ पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन ,अरुण सूद, मेयर अनूप गुप्ता ,प्रदेश उपाध्यक्ष दविंदर सिंह बबला, शक्ति प्रकाश देवशाली, कैलाश चंद जैन, जगतार सिंह जग्गा, महासचिव अमित जिंदल, हुकमचंद, सचिव संजीव राणा,शशिशंकर तिवारी, रुचि सेखरी, कृष्ण कुमार ,कार्यालय सचिव मनीष शर्मा सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, पार्षद , जिला व मोर्चा अध्यक्ष-महामंत्री, मंडल अध्यक्ष-महामंत्री तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।