कारीगरी से कारोबारी-स्वयं सहायता समूह महोत्सव आयोजित
चण्डीगढ़ : विद्यार्थियों के बीच स्वरोजगार और उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, पीजीजीसी-46 के प्लेसमेंट सेल और इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन सेल (आईआईसी) ने कारीगरी से कारोबारी-स्वयं सहायता समूह महोत्सव का आयोजन किया। फेस्ट का उद्घाटन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के उद्यम युवाओं में टीम वर्क और नवाचार के मूल्य को प्रेरित करके स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देते हैं और युवा उद्यमियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
सभी स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लिया और यहां 43 स्टॉल लगाए जहां विभिन्न प्रकार के उत्पाद, कला और शिल्प और खेल बेचे गए। फेस्ट में कुल 800 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और स्टॉल ओनर्स ने अपने निवेश पर अच्छा लाभ कमाया। फेस्ट का प्रबंधन कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह के मार्गदर्शन में किया गया था। डॉ. मुकेश चौहान और डॉ. गोबिंद चंद्र सेठी समन्वयक और सह-समन्वयक थे। डॉ. राजेश कुमार, डीन ने इस प्रयास की सराहना की।