logo
Latest

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा की पहली चुनावी लिस्ट जारी, उत्तराखंड तीन सीटों का ऐलान एक क्लिक में पढ़ें


नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई। इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह को विदिशा से टिकट दिया गया है।

उत्तराखंड में भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड ने पांच संसदीय सीटों में से तीन का ऐलान कर दिया है जिन तीन सीटों पर ऐलान हुआ है, उसमें नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को फिर से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से अजय टम्टा को फिर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा टिहरी संसदीय क्षेत्र से माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर से टिकट दिया गया है। वहीं अन्य दो सीटों का ऐलान जल्द होगा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top