नारी शक्ति वंदन पद यात्रा ।
चंडीगढ़ प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष हीरा नेगी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन पद यात्रा कार्यक्रम किए इस कड़ी में यह द्वितीय कार्यक्रम किया गया यह 6 जिलों में किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को हर एक जिला में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण है जिसमें सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं विभिन्न एनजीओ रेजिडेंट वेलफेयर के सदस्यों ने इस नारी शक्ति पद यात्रा में उत्साह के साथ भाग लिया महिला मोर्चा की अध्यक्ष हीरा नेगी ने कहा- आज नारी हर मोर्चे पे सशक्तिकरण का एक बेहतर उदाहरण है लेकिन जब तक आखिरी पंक्ति में खड़ी हुई हमारी बहन सशक्त ना हो जाए तब तक सशक्तिकरण के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार प्रयास कर रहे हैं। आज महिलाओं के बेहतरी के लिए बहुत सारे लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है महिला सशक्तिकरण के लिए , चाहे वह स्वनिधि योजना हो, उज्ज्वला योजना , आवास योजना, चाहे वह हर-घर शौचालय योजना हो , राशन कार्ड में महिला प्रमुख बनने से लेकर महतारी वदंन योजना हो, आज हर प्रकार से महिलाएं सशक्त हो रही है।