मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में खोला जायेगा आई बैंक और मोबाइल सर्विस होगी चालू- डॉ. रिजवी
बोले, मरीजों को चश्मे अस्पताल से ही दिलाने पर कार्य किया जायेगा
नेत्र रोग विभाग में डॉ. युसूफ रिजवी ने संभाला विभागाध्यक्ष का कार्यभार
दून अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक और नेत्र रोग विभाग के एचओडी के रूप में संभाल चुके कार्यभार
श्रीनगर/उत्तराखंड लाइव: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नेत्र रोग विभाग में लम्बे समय बाद स्थाई प्रोफेसर के रूप में डॉ. युसूफ रिजवी ने कार्यभार ग्रहण किया गया। प्रो. रिजवी इससे पूर्व देहरादून के दून अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक एवं नेत्र रोग विभाग में एचओडी के पद पर कार्य कर चुके है। जबकि 18 साल वायु सेना में तथा बरेली के मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे चुके है।
नेत्र रोग विभाग में एचओडी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रो. युसूफ रिजवी ने बताया कि उनका पहला मकसद है कि गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को नेत्र रोग का बेहतर इलाज बेहतर सुविधा के साथ दिलाना है। कहा कि मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले आई बैंक की स्थापना करना होगा। जिससे नए डोनर से मानव कॉर्निया को इकट्ठा करने के लिए एक जगह बन सके और कॉर्नियल दोष से प्रभावित नेत्रहीनों