logo
Latest

22 गांवों के लोगों ने जिस विश्वास से सिर पर पगड़ी रखी,उसका सम्मान रखूंगा: टंडन


चंडीगढ़। भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि 22 गांवों और मनीमाजरा क्षेत्र के लोगों ने जिस विश्वास से पगड़ी मेरे सिर पर रखी है,मैं भी उन्हें आश्वस्त करता हूं कि उसका पूरा सम्मान रखूंगा।टंडन किशनगढ़ में आयोजित 22 गांवों एवं मनीमाजरा क्षेत्र के लोगों के महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यहां अपनी मुख्य तीन मांगों को भाजपा प्रत्याशी के समक्ष रखते हुए उपरोक्त क्षेत्रों के सैंकड़ों लोगों ने संजय टंडन का समर्थन करते हुए उनके सिर पर पगड़ी रखी। यहां सम्मेलन के दौरान टंडन ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे लाल डोरे से बाहर जो मकान हैं,उन्हें नियमित कराया जाएगा।


टंडन ने कहा कि यह मौका केवल भाजपा को तीसरी बार सत्ता में लाने के नहीं,बल्कि भारत में चल रहे विकास के पहिये को रफ्तार देने का है। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करके उनके इरादों को बदलने के षड्यंत्र विपक्ष कर रहा है,इसलिए सभी को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है और यह बात अपने परिवार,पड़ौसियों और साथियों को भी भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में बताएं। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा और पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामबीर भट्टी,महामंत्री डा.हुकम चंद,अमित जिंदल,सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू,निगम पार्षद हरजीत सिंह मौली, कंवरजीत राणा,किसान मोर्चा के अध्यक्ष दीदार सिंह,भजन सिंह माडू,रुपिंदर राणा,बलविंद्र शर्मा,जुझार सिंह,पार्षद डा.नरेश पांचाल,महेंद्र सिंह सरपंच,रणजीत सिंह औजला,गुरविंदर सिंह,बाबा नंबरदार,हरजीत सिंह खटड़ा,सर्वजीत सिंह जैलदार,मनदीप सिंह,,सुखविंदर सिंह, जगतार सिंह ढिल्लो,पालाराम,सोनू सरपंच,भूपेंद्र सैनी,अमित शर्मा,दलबीर सिंह और हरदीप सिंह मौजूद रहे

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top