logo
Latest

हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमंत धाम में नवरत्नों से बने विशाल केक का भोग लगाया


हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं, उनकी कृपा से कार्यों में आ रही बाधाएं जल्द दूर होने लगती है : नीना तिवारी

चण्डीगढ़ : आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40-बी में हनुमान जन्मोत्सव प्रति वर्ष की भांति बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। श्री हनुमंत धाम में सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री पंचमुखी हनुमान जी विराजमान हैं, जिनकी बहुत मान्यता है। यहां आज तड़के पांच बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा तथा लोगों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ हनुमान जी के आगे माथा टेका और प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रधान नीना तिवारी ने कहा कि बजरंगबली बहुत बलवान और निडर है। उनके समक्ष कोई भी शक्ति टिक नहीं पाती है और हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं, उनकी कृपा से कार्यों में आ रही बाधाएं जल्द दूर होने लगती है।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से सुबह से लेकर शाम तक खीर का लंगर, लड्डुओं का तथा जलेबी का लंगर लगाया गया। दोपहर को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा बजरंग बाण, कीर्तन तथा महाआरती की गई। उसके उपरांत शाम छह बजे श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर नवरत्नों से बना हुआ विशाल केक का भोग लगाया गया जिसे बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था। तत्पश्चात सभी भक्तों में नवरत्न केक बांटा गया तथा उन्हें उपहार के रूप में एक गदा की रिंग तथा एक-एक झंडा भेंट स्वरूप प्रसाद के रूप में दिया गया। इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, उर्मिल, दीप्ति, सुशीला, कृष्णा, राज कालिया, कमलेश व कंचन इत्यादि मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top