बाबा साहेब को पढ़कर ही उनका मूल्यांकन किया जाना चाहिए : प्रोफेसर (डॉ.) कुलदीप चन्द अग्निहोत्री
अम्बेडकरवादी सामाजिक न्याय सभी मनुष्यों की स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के लिए खड़ा है, विषय पर सेमिनार आयोजित
चण्डीगढ़ : प्रोजेक्ट अम्बेडकर श्रृंखला के तहत अम्बेडकरवादी सामाजिक न्याय सभी मनुष्यों की स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के लिए खड़ा है, विषय पर रोटारैक्ट क्लब ऑफ रयात कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा सेक्टर 37 स्थित लॉ भवन में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें प्रोफेसर (डॉ.) कुलदीप चंद अग्निहोत्री, अध्यक्ष, साहित्य अकादमी, हरियाणा और पूर्व कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। अपने मुख्य भाषण में प्रो. अग्निहोत्री ने बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की अनसुनी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को बी.आर. अंबेडकर के विचारों के प्रति प्रेरित किया और कहा कि अम्बेडकर न केवल हमारे संविधान के जनक थे बल्कि एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में भी थे जिनके विचारों ने हमारे समाज के समग्र विकास में योगदान दिया है।
उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से डॉ. अम्बेडकर के विचारों का अध्ययन करने का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी डॉ भीम राव अम्बेडकर बहिर्मुखी व्यक्तित्व के धनी थे। बिना पढ़े इस बहुआयामी व्यक्ति पर टिप्पणी करना तर्कसंगत नहीं। रखे। हम समरस होकर ही डॉ बी आर अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। अम्बेडकरवादी सामाजिक न्याय की अवधारणा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने पर ये तथ्य उभर कर सामने आता है कि बाबा साहेब सभी मनुष्यों की स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के लिए प्रतिबद्ध थे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) संजय कौशिक, डीन, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने भी डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रासंगिकता पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि वर्तमान समय में अम्बेडकर के विचार समाज की कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। देविंदर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सप्त सिंधु अंबेडकर स्टडी सर्कल, और परवीन कुमार राव, समन्वयक, सामाजिक समरसता एवं युवा मामले, चंडीगढ़, भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर 20 से अधिक प्रतिभागी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. महेंद्र सिंह, उप प्रधानाचार्य, रयात कॉलेज ऑफ लॉ, वरिष्ठ वकील बी.एस. खैरा, और वकील अक्षय मदान भी इस अवसर पर मौजूद रहे। क्लब के शिक्षक-समन्वयक डॉ. मनीष कुमार ने स्वागत भाषण दिया और क्लब के उत्थान में अध्यक्ष ऋषभ सिंह और सचिव उर्वशी के प्रयासों की सराहना की।