logo
Latest

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर लोगो को किया जागरूक


चडीगढ : (प्रवीन कुमार )। भाटिया हार्ट & डायबिटिक सेंटर के हेड (डॉक्टर बी एस भाटिया ) सेक्टर 35 उनके हॉस्पिटल में ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर लोगो को किया जागरूक । इस अवसर पर ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे जो की पूरे विश्व में 17th may को मनाया जाता है । इस मौके पर लोगो को किया जागरूक। भाटिया हार्ट & डायबिटिक सेंटर के हेड डॉक्टर B S BHATIA ने लोगो को बताया की जो लोग 18 साल से उपर है उन्हे अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाते रहना चाहिए ।

इस मौके पर ग्लेनमार्क के मैनेजर गुलशन नारंग भी उपस्थित थे । उन्होंने बताया की केसे उनकी कंपनी लोक हित में ये सारा महीना लोगो को पूरे देश में हाइपरटेंशन के बारे में रैली और कैंप्स द्वारा जागरूक करेगी । जिसमे पूरे भारत के जाने माने डॉक्टर भी भाग लेगे । लोगो को ये भी बताया की हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है । ये विश्व में तेजी से बढ़ती समस्याओं में से एक है । हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाता है । ये समस्या यंग पेशेंट से लेकर वृद्ध किसी को भी हो सकती है ।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top