समुदाय के लिए प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ और स्वास्थ्य जांच प्रदान की गई
बीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, उत्तराखंड की नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइज़ेशन (एनएमओ) इकाई ने सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) श्रीनगर के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जो रविवार, 11 अगस्त 2024, कारगिल शहीद राजेंद्र सिंह इंटरकोलेज मजाकोट-पठवाड़ा रोड , चौरास , टिहरी-गढ़वाल उत्तराखंड में स्थानीय समुदाय को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के एक संयुक्त प्रयास के रूप में आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में सामाजिक समुदाय के निवासियों को आवश्यक सेवाओं की प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स की एक विविध टीम ने भाग लिया, जिसमें सामान्य चिकित्सक, बच्चों के डॉक्टर, दंत चिकित्सक, नेत्र विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने समुदाय को सहायता प्रदान करने के लिए अपना समय और विशेषज्ञता उपहारित किया।
वीसीएसजी मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ.सी.एम.एस.रावत, चिकित्सा पर्यवेक्षक डॉ.अजय विक्रम के मार्गदर्शन के तहत शिविर का संचालन डॉ.अमन भारद्वाज ने किया। जिसने दिन भर चिकित्सा सेवाओं की अविरल वितरण की सुनिश्चित की।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ अशोक शर्मा, डॉ राजेंद्र शर्मा, डॉ विक्की बख्शी, डॉ अमन भारद्वाज, डॉ कृतिका जोशी, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ अमित, डॉ विनीत, डॉ देवेश ममगई, अमर्त्य बार्थवाल शामिल थे। उनकी समर्पण और समुदाय को सेवा करने के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई दिया,जब वे सभी रोगियों को व्यक्तिगत देखभाल और चिकित्सा मार्गदर्शन प्रदान किया।
इंटरकोलेज में जानता के बीच मानसून सत्र के दौरान बढ़ जाने वाली बीमारियों जैसे डेंगू,मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया, सभी बच्चों और महिलाओं को अनीमिया मुक्त भारत के बारे में बताया गया और अनीमिया के लिए स्क्रीनिंग भी की गई.
ग्राम वासियों ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर की जरूर्त उनको लंबे समय से थी, ऐसी जगह जहां स्वास्थ्य सुविधाएँ नहीं पहुँच पाती वहाँ तक डॉक्टर्स की टीम का आना और सेवा देने उनके लिए बहुत बड़ी बात है.
आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी ऐसे कई इलाक़े हैं जो आज भी हर तरह की सुविधाओं से वंचित हैं, नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइज़ेशन की वीसीएसजी यूनिट ऐसे ही इलाक़ों में सेवाएँ देने के लिए लगातार कार्य कर रही है.
शिविर के दौरान कुल 80 रोगियों का जांच और परामर्श प्राप्त हुआ, जिससे ऐसे पहल का महत्वपूर्ण परिणाम दिखायें स्वास्थ्य सेवाओं की स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकताओं से संबंधित करने में स्वास्थ्य शिविर की सफलता स्थानीय आयोजकों के अमूल्य सहयोग के बिना संभव नहीं होता।
जिनमें नरेंद्र भंडारी( पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ) , सुबोधनी देवी (ग्राम प्रधान) , कुलदीप बिष्ट (छैत्र पंचायत), मंगल चौहान(पूर्व प्रधान ) , मकान सिंह , धन सिंह , वीरेंद्र सिंह , पवन , अमर सिंह , गणेश भट्ट , विजय शामिल हैं, जिनका सहयोग इसके संचालन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण था।
इस स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज के अध्यनरत एमबीबीएस छात्र यश जिंदल, आरुषि पोखरियाल, अनुश्का जोशी, सिमरन मिश्रा, ओम नौटियाल, रश्मि भंडारी , श्रुति पाँवर और अदित सिंह ने विशेष सहयोग दिया।