श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन 2 अक्तूबर को करेगा रामलीला का मंचन
कुलदीप धस्माना/उत्तराखंड लाइव : आज श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन की बैठक अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह खरोला जी की अध्यक्षता में गढ़वाल भवन सेक्टर 29 मे संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष 2024 की रामलीला मंचन के बारे में निर्णय लिए गया और कई महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति बनाई गई। प्रधान मोहिन्दर सिंह रावत जी ने बताया कि इस बार रामलीला का शुभाराम्भ 2 अक्तूबर से होगा जोकि 13 अक्टूबर तक सेक्टर 30 मे होगा l इससे पहले झण्डा पूजन की रस्म 17 सिम्तबर को मंच पर पूरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री बद्रीश रामलीला अपने दूसरे दशहरे का आयोजन 12 अक्टूबर को सेक्टर 29 सब्जी मंडी ग्राउंड में बड़े ही भव्य रूप मे करेगाl पिछली बार जो प्यार और सम्मान सेक्टर 29 की जनता ने दिया है उससे इस बार की दशहरे की अपेक्षाये बढ़ गयी है जिसे वो पूरा करेंगेl रामलीला का समापन 13 अक्टूबर को श्रीराम राजतिलक के साथ किया जाऐगा l
मंच के रंगमंच निर्देशक श्री जितिन्दर रावत ने बताया कि रामलीला की रिर्हसल 20 अगस्त से गढ़वाल भवन में विदिवत आरम्भ की जाएगी।
श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन इस बार अपनी 66वी वर्षगांठ मना रही है और चंडीगढ़ की सबसे पुरानी रामलीलाओ मे से एक है l