विकसित भारत का मंत्र-भारत हो नशे से स्वतंत्र विषय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
चण्डीगढ़ : पीजीजीसी-46 के वाडा क्लब ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय था विकसित भारत का मंत्र-भारत हो नशे से स्वतंत्र। यह समारोह कॉलेज के प्रिंसिपल (प्रो.) जेके सहगल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रो.सहगल ने कॉलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और भारत को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
उन्होंने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन और अपने साथियों को नशे के अवैध उपयोग से रोकने के लिए रणनीति अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह नशे के खतरे के खिलाफ आवाज उठाने का समय है और यह युवाओं का कर्तव्य है कि वे इस पहल को आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे। कॉलेज की डीन श्रीमती अनुराधा मित्तल और कॉलेज की उप-प्राचार्य प्रो. स्नेह शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम का संचालन संयोजक रिपन ग्रोवर,पूजा सरीन, डॉ. मनीषा एवं आशीष ने किया।