logo
Latest

गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया


डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, डेराबस्सी में अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र सिंह, विर्दी उप-प्रधान अमृतपाल सिंह, मैनेजर गुरजीत सिंह, स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य कपूर सिंह, हरप्रीत सिंह और अन्य सदस्य, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता अत्री, अध्यापकों सहित उपस्थित हुईं। नौवीं कक्षा की छात्रा ने शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का स्तंभ और मार्गदर्शक होते हैं। वह अपना समय देकर हमारे जीवन को संवारते हैं और आगे बढ़ाते हैं। तत्पश्चात कक्षा छठी से लेकर कक्षा बारहवीं तक की छात्राओं ने शानदार नृत्य करते हुए सबका मन मोह लिया।

सुरेंद्र सिंह विर्दी ने सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए उन्हें शिक्षा जगत में नई तकनीक अपनाने के लिए कहा। कपूर सिंह ने बताया कि इस दिन हमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उन्हें नमन करना चाहिए जिनकी जयंती 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे। स्कूल की प्रधानाचार्या ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षित होना हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण रहा है। बेहतर जीवन की परिकल्पना में शिक्षा आधार का कार्य करती है। इसके साथ ही एक बेहतर मनुष्य होने में भी शिक्षा एक महत्वपूर्ण किरदार अदा करती है। मनुष्य को योग्य बनाने का कार्य शिक्षक द्वारा ही किया जाता है कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकों को लंच की महत्वपूर्ण गरिमा प्रदान की गई।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top