Latest
एटीएस सोसाइटी बरवाला रोड में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया
Uttarakhand Live
September 8, 2024
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) एटीएस सोसाइटी बरवाला रोड में सोसाइटी निवासियों द्वारा गणेश चतुर्थी का उत्सव 7 सितंबर से 9 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई जिसमें सोसायटी वासियों ने सत्संग किया।

दूसरे दिन महा सत्संग किया जाएगा और तीसरे दिन हवन यज्ञ कर इसके पश्चात विसर्जन किया जाएगा इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती साधना सगर द्वारा गणेश जी का गुणगान किया गया। इस मौके पर संजय सचदेवा , ऋतु, किरण, मीनाक्षी गौरव सिंह रोहित कटयाल ,डॉक्टर बरखा राम, मोहित जिंदल, मनीष, शशि चावला, सोनिया राणा, प्रियंका, वीना राज, अन्य सोसायटी निवासी मौजूद थे।
Top



