Latest
कान्हा ग्रुप अमरदीप कॉलोनी ने राधा अष्टमी पर जागरण करवाया
Uttarakhand Live
September 8, 2024
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) गणेश चतुर्थी और राधा अष्टमी पर्व के अवसर पर कान्हा ग्रुप अमरदीप कॉलोनी द्वारा भव्य जागरण करवाया गया जिसमें नगर कौंसिल पूर्व प्रधान रणजीत सिंह रेडी द्वारा हाजिरी लगाई और भगवान श्री गणेश और श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर उन्होंने सभी शहर वासियों को बधाई दी और कान्हा ग्रुप के सभी सदस्यों को इस प्रोग्राम करवाने पर धन्यवाद किया और उन्हें 51 सौ रुपए का योगदान दिया। ग्रुप द्वारा रेडी का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।
Top