विधायक रंधावा मकानों की पहली किश्त जारी करने की बैठक में हुए शामिल
डेराबस्सी, (दयानंद /शिवम) हल्का विधायक कुलजीत सिंह रंधावा दिल्ली में पंजाब भवन कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब विधानसभा पंचायती राज इकाइयों की आयोजित बैठक में भाग लिया। इस बैठक में विधायकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और इसके लाभार्थियों के संबंध में 15 सितंबर को जमशेदपुर (झारखंड) में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह की जानकारी दी गई। रंधावा ने बताया कि प्रधानमंत्री 15 सितंबर को निर्मित आवासों के 10 लाख लाभार्थियों को 30,000 रुपये की पहली किस्त जारी करने का उद्घाटन करेंगे।

यह समाज के वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों को किफायती आवास उपलब्ध कराने का सरकार का एक बड़ा कदम है। इसके अलावा मीटिंग में यह भी बताया कि आवास प्लस एप्लिकेशन 2024 को उसी इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यह एप्लिकेशन पीएमएवाई से संबंधित सभी प्रश्नों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम करेगा और योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को अधिक सुलभ और पारदर्शी बना देगा। इस एप्लिकेशन के लॉन्च से लाभार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आने और उन्हें अपना घर खरीदने का सपना पूरा करने में मदद मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा पंचायती राज इकाइयों की बैठक में पंजाब के विभिन्न मंत्रियों, विधायकों और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलों की प्रगति पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 15 सितंबर को किए जाने वाले उद्घाटन के बाद सभी लाभार्थियों का गृह प्रवेश इसी दिन होगा। रंधावा ने बताया कि इस योजना के तहत डेराबस्सी विधानसभा के 87 परिवारों को 1.5 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें से 27 को 15 सितंबर को 30 हजार की पहली किश्त खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। बाद में 70 हजार की दूसरी व 20 हजार की तीसरी किश्त के इलावा 24 हजार रुपए की मनरेगा की किश्त जारी होगी। योजना से जुड़े कई नियम और शर्तों को सरकार ने हटाकर सरल किया है। नए नियम के मुताबिक परिवार के किसी सदस्य की मंथली इनकम की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपया कर दिया गया है। इसके साथ ही आवास प्लस की सूची में भी यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि जो पात्र नागरिक अभी तक छूटे हुए हैं, उनके नाम 15 सितंबर के बाद जोड़े जा सकेंगे।



