Latest
लायंस क्लब द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान करने पर मदनलाल के परिवार को सम्मानित किया
Uttarakhand Live
September 16, 2024
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) लायंस क्लब डेरा बस्सी द्वारा समाजसेवी मदनलाल डॉ मदन लाल गोयल द्वारा मरणोपरांत आंखें दान करने पर श्री राम मंदिर में आयोजित उनके अंतिम भोग के मौके पर उनके परिवार को सम्मानित किया गया वह 82 वर्ष के थे और पिछले दिनों हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई थी इस मौके पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, नगर कौंसिल प्रधान श्रीमती आशु उपनेजा, नरेश उपनेजा, पवन धीमान, लायंस क्लब की ओर से बरखा राम, उपेश बंसल व अन्य सदस्य मौजूद थे ।
Video Ad
Top