logo
Latest

युथ सोशलग्राम फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केन्द्र चण्डीगढ़ ने मिलकर चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान


चंडीगढ़ (दयानंद /शिवम) पूरे देश में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक शुरू हुए पखवाड़े की शुरुआत  युथ सोशलग्राम फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में हुई सुखना झील पर पद यात्रा करके हुई।
 इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी संजना वत्स ने सभी को स्वच्छता पखवाड़े पर जानकारी दी और इस 15 दिन के इस अभियान के अंतर्गत आने वाली विभिन्न गतिविधियां लोगों से सांझी की । युथ सोशलग्राम फाउंडेशन के निदेशक अमित भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन‌‌ के लिए कितनी महत्वपूर्ण है और उन्होंने सभी से आग्रह किया राष्ट्र के प्रति सभी अपनी जिम्मेदारी समझें एवं सफाई के लिए दुसरों को भी प्रेरित करें ताकि हम स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकें  इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता संदीप बाजवा, परतिका, आकाश महावर, गिरिशा, अभिषेक, किरण, नितिका,अक्षय, हैताब अर्पित एवं सन्नी सभी ने पदयात्रा के आयोजन में अहम योगदान दिया
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top