Latest
मानव सेवा संघ द्वारा ” एक छोटी सी पहल” स्कीम के अंतर्गत लंगर बांटा
Uttarakhand Live
September 22, 2024
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) “मानव सेवा संघ (इंडो शिफ्ट कर्मचारीयों)द्वारा एक छोटी सी पहल स्कीम के अंतर्गत हर महीने के अंतिम रविवार को” पीजीआई हॉस्पिटल चंडीगढ़ “में मरीजों एवं उनके सेवादारों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाती है।

मरीजो और उनके साथ देख भाल करने आए लोगों को भर पेट भोजन खिलाया जाता है। इस बार की सेवा पीजीआई चंडीगढ़ के साथ श्री राम तलाई डेराबस्सी पर भी की गई । यह कार्यक्रम भुवनेश चौहान के नेतृत्व में नितिन जैन, जितेंद्र सिंह मिश्रा, अजय कुमार, राजेश मधबाल, मंजू शर्मा, विनय कुमार, अवनीश कुमार, संजीव कौशिक, विशमबर दास, नितिन चोहान, योगेश शर्मा, मोनिका धीमान, रमेश मिश्रा, अंकित कुमार, मुनीश ठाकुर, शेखर राठी आदि संघ के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर डेरा बस्सी में भी इसी प्रकार की सेवा देते रहेंगे। यह जानकारी रजनीश व्यास द्वारा दी गई
Top



