Latest
पिता की याद में सिविल अस्पताल को व्हीलचेयर और ब्लड प्रेशर मॉनीटर डोनेट किया
Uttarakhand Live
September 22, 2024
डेराबसी (दयानंद/ शिवम) लायंस क्लब डेराबसी ने गुप्ता बुक कॉर्नर के मुकेश गुप्ता और विजय गुप्ता द्वारा अपने पिता यशपाल गुप्ता जी की याद में सिविल हॉस्पिटल डेराबसी को व्हील चेयर, ब्लड प्रेशर डिजिटल मॉनिटर और सामान डोनेट किया। इस अवसर पर डेराबसी सिविल हॉस्पिटल के एसएमओ धर्मिंदर सिंह ने गुप्ता परिवार और लायंस क्लब का धन्यवाद किया ।

लायंस क्लब के डा. बरखा राम ने बताया की लायंस क्लब समय समय पर हॉस्पिटल्स की डिमांड पर मेडिकल इक्वीपमेंट्स देते रहे हैं और आगे भी ऐसे ही क्लब द्वारा ज़रूरत का सामान देते रहेंगे । इस अवसर पर क्लब के प्रधान लायन नितिन जिंदल, लायन उपेश बंसल, लायन केशव आदि उपस्थित थे
Top



