logo
Latest

हरियाणा की नव-निर्वाचित भाजपा सरकार द्वारा वादा पूरा करने पर ख़ुशी जताई डीएससी महापंचायत ने


पीएम के ऐलान से डॉ अंबेडकर के समाज के हर व्यक्ति तक आरक्षण का लाभ मिलने का लक्ष्य पूरा हो सकेगा : स्वदेश कबीर    
चण्डीगढ़ : हरियाणा की नव-निर्वाचित भाजपा सरकार द्वारा अपने चुनाव में की गई घोषणा को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसके लिए डिप्राइव्ड शेड्यूल कास्ट्स (डीएससी) महापंचायत, हरियाणा ने सरकार का धन्यवाद किया।   आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में इस बाबत आयोजित प्रेस वार्ता में डीएससी महापंचायत हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष स्वदेश कबीर के नेतृत्व में महापंचायत के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा करके दिखाया है।  कबीर ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की सात जजों की बेंच का फैसला डीएससी समाज के लोगों के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा का भी स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा यह ऐलान किया है कि भारत के जिस भी जिले में आरक्षण में वर्गीकरण की आवश्यकता होगी वहां आरक्षण में वर्गीकरण किया जाएगा और डीएससी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के समाज के हर व्यक्ति तक व  हर अंतिम छोर के व्यक्ति तक आरक्षण का लाभ मिलने का लक्ष्य पूरा हो सकेगा।    इस अवसर पर उनके साथ एडवोकेट रेनू डाबला, पूर्व मेयर, रोहतक, प्रदेश सचिव सुखेंद्र नहला, मनपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, डूम समाज, हरियाणा, आशीष, भारतीय स्टूडेंट फेडरेशन, हरियाणा के अध्यक्ष नरेंद्र पाल डाबला व लोकसभा विस्तारक हरियाणा आदि भी मौजूद रहे।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top