logo
Latest

‘सीएम योगशाला’ लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कर रही है जागरूक


जीरकपुर (दयानंद/ शिवम) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के तहत जीरकपुर के बलटाना में ‘सीएम योगशाला’ के तहत योग कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता ने बताया कि जीरकपुर के डेराबस्सी में विभिन्न स्थानों पर चल रही योग कक्षाएं ‘सीएम योगशाला’ के तहत आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा योग कक्षाओं के लिए नियमित विशेषज्ञ योग प्रशिक्षक उपलब्ध करवाए गए हैं। किसी भी नई जगह पर सिर्फ एक फोन कॉल से 25 साधकों का ग्रुप फोन नंबर 76694-00500 पर संपर्क करके कोई भी योग प्रशिक्षक की सेवाएं ले सकता है, जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

जीरकपुर के बलटाना स्थित ‘सीएम योगशाला’ के ट्रेनर रमन ने बताया कि गिल कॉलोनी बलटाना की पहली योग कक्षा सुबह 7.20 बजे से 8.20 बजे तक चली और दूसरी कक्षा वहीं पर शाम 4.35 से 5.35 बजे तक आयोजित की गई. योग सत्रों का समय लोगों की सुविधा के अनुसार लचीला रखा गया है ताकि प्रशिक्षक को उनके बैच के अनुकूल समय के अनुसार बुलाया जा सके। जीरकपुर के बलटाना में योग कक्षाओं के प्रशिक्षक रमन के अनुसार, योग अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में कारगर साबित हो रहा है। योग के नियमित अभ्यास से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी सुनिश्चित होता है।
गिल कॉलोनी बल्टाना, जीरकपुर में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत रमन के अनुसार, योग कक्षाओं में सूक्ष्म गतिविधियां और मुद्राएं जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को जोड़ों के दर्द, मधुमेह, थायराइड और उच्च रक्तचाप जैसी पुरानी बीमारियों से राहत देने में सफल रही हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top