logo
Latest

कुंभकर्ण वध , मेघनाथ वध और सुलोचना सती लीलाओं का मंचन किया


रायवाला : प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 06 प्रतीत नगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा श्री रामलीला महोत्सव में कुंभकर्ण वध , मेघनाथ वध और सुलोचना सती लीलाओं का मंचन किया ।


इस अवसर पर श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की गुरुवार की लीला में मंचन करते हुए दिखाया की कुंभकर्ण वध व मेघनाद वध की लीला का मंचन किया गया । लक्ष्मण जी के स्वस्थ होने के बाद युद्ध फिर शुरू हुआ । रा‌वण ने बारी-बारी से दुर्मुख, देवांतक, अतिकाय और अकंपन को युद्ध भूमि में भेजा, भगवान राम और उनकी सेना ने सभी का वध कर दिया । इसके बाद रावण ने कुंभकर्ण को नींद से जगवाया । कुंभकर्ण के जागने के बाद रावण ने माता सीता के हरण से लेकर युद्ध तक की सारी बात उसे बताई । कुंभकर्ण ने भी रावण को श्री राम के शरण में जाने की सलाह दी । लेकिन रावण नहीं माना तो कुंभकर्ण अकेला युद्ध भूमि में पहुंचा । श्री राम ने कुंभकर्ण का भी वध कर दिया । लगातार राक्षसों के मरने के बाद मेघनाद ने अजेय होने के लिए यज्ञ प्रारंभ किया । तब विभीषण ने भगवान राम को सलाह दी कि यदि यज्ञ सिद्ध हो गया तो मेघनाद को कोई नहीं जीत सकता । श्री राम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण जी ने यज्ञ का विध्वंस कर दिया। इसके बाद लक्ष्मण जी ने मेघनाद का वध कर दिया । इसके बाद मेघनाद की पत्नी सुलोचना के सती होने का मार्मिक मंचन किया गया । श्रीराम ने सुलोचना की प्रार्थना स्वीकार कर ली। सुलोचना पति का सिर लेकर वापस लंका आ गई। लंका में समुद्र के तट पर एक चंदन की चिता तैयार की गयी। पति का शीश गोद में लेकर सुलोचना चिता पर बैठी और धधकती हुई अग्नि में कुछ ही क्षणों में सती हो गई ।

लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा डॉ. राजे सिंह नेगी सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक एवं प्रदेश अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा, दिनेश शर्मा खाद्य पूर्ति अधिकारी एवं जिलाध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संघ जनपद हरिद्वार, जगदंबा प्रसाद रयाल Krishna Diagnostic Lab (Metropolis Healthcare Ltd) के स्वामी, भगवती प्रसाद सेमवाल प्रदेश सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, उत्तराखंड, पूर्व उपाध्यक्ष- ऋषिकेश सब्जी मंडी विनीता जुगलान , बैरागढ़, यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल, होशियारी माता मन्दिर, कीर्तन मंडली, चेतना कीर्तन मंडली, हरितालिका तीज कमेटी सहित नृत्य एवं सामाजिक कार्य करने वाले बच्चों को राम दरबार की माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों द्वारा लोक कल्याण समिती को आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी ।

अभिनय करने वाले पात्र श्रीराम– मुकेश तिवाड़ी, लक्ष्मण – सौरभ चमोली, हनुमान – आशीष सेमवाल, रावण- प्रसिद्ध पंडित , विभीषण- दीपक जोशी , कुंभकर्ण- देवराज नेगी, मेघनाथ – सूरज चमोली, सुलोचना- राहुल कोहली, दरबारी– मनोज कंडवाल(पिता) , अंकित कंडवाल(पुत्र), नृतकी – वंशिका सहित अन्य कलाकारों ने सुन्दर अभिनय किया ।

इस दौरान श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता श्री विरेन्द्र नौटियाल (वीरू), मुख्य एवम वरिष्ठ निर्देशक श्री महेंद्र सिंह राणा, अध्यक्ष गंगाधर गौड़ , सचिव नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी, सदस्य- नवीन चमोली, आशीष सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी, राम सिंह, राजेश जुगलान, गणेश रावत, सागर गिरी, दिव्या बेलवाल जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कलां, संजय पोखरियाल सहित तबलावादक कमल रामानुज, ऑक्टोपैड वादक अशोक गर्ग सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे ।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top