स्त्री जीवन के भाव बोध से भरी किताब और फिल्म – ‘ढ़ाई आखर’ का किया लोकार्पण
चंडीगढ़ । महिला सशक्तिकरण पर अधारित बहुचर्चित उपन्यास और फीचर फिल्म ‘ढ़ाई आखर’ का विधिवत लोकार्पण शनिवार को सेक्टर 16 स्थित पंजाब कला भवन में किया गया। किताब के विषय पर ही अधारित बनी फिल्म, दोनों का लोकार्पण मराठी सिनेमा और थियेटर की जानी मानी अदाकार मृणाल कुलकर्णी ने किया। कुलकर्णी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगीं। प्रगतिशील लेखक संघ, पंजाब और आधार प्रकाशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पुस्तक के लेखक व उपन्यासकार अमरीक सिंह दीप और फिल्म निर्माता प्रवीण कुमार सहित प्रख्यात कवि व पूर्व पत्रकार स्वराजबीर और प्रकाशक देश निरमोही भी उपस्थित थे। लेखक अमरीक सिंह दीप का उपन्यास ढाई आखर स्त्री जीवन की इसी जद्दोजहद के भाव बोध से भरा है। यह रचना नारी जीवन के कई दृष्टिकोण को पाठकों के समक्ष रखी गई है। कथा की नायिका सुदेश अपने पति की मृत्यु के बाद अपने पुराने मित्र श्रीधर से 36 साल मिलने के बाद प्रेम कर बैठती है। एक पुरुष प्रधान समाज में रहते हुए स्त्रियों को किन किन दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, यह रचना इन सभी कोणों पर विचार करती है। वहीं दूसरी और इसी किताबी विषय को स्क्रीन के माध्यम से क्लासिक लव स्टोरी के रूप में बखूबी पेश किया गया है। एक महिला की अपनी पहचान खोजने की कोशिश में किये गये संघर्ष को बेहतरीन तरीके से बयान करती है।
फिल्म का विषय इतना विचारणीय है कि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, आईएफएफआई, गोवा में गत वर्ष हुआ जिसमें इस फिल्म को दर्शकों, आलोचकों और फिल्म उद्योग के पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली। चेन्नई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 और देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कंबोडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड प्राप्त हुआ जबकि ताशकंद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिये भी चयनित हुआ। दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज की जा रही है।