डॉन बोस्को में निर्धन महिलाओं के लिये पत्तों और कागज की प्लेटे बनाने का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित
चंडीगढ़ । बाल विकास के साथ साथ महिला सशक्तिकरण में प्रयासरत सेक्टर 24 स्थित डाॅन बोस्को नवजीवन सोसाइटी ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की कड़ी में महिलाओं के लिये ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है। गुजरात सरकार द्वारा प्रोत्साहित अहमदाबाद स्थित इंटरप्रोन्योरशिप डिवलपमेंट इंस्टीच्यूट आफ इंडिया (आईडीआईआई) और एक्सेंचर के सहयोग से डाॅन बोस्को ने निर्धन वर्ग की महिलाओं के लिये एक माह का पत्तों और कागज की प्लेटे बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है।
सेंटर के निदेशक फादर रेजी टाॅम ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य इन महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ पर्यावरण मैत्री उत्पादों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर मौजूद आईडीआईआई के प्रतिनिधि गिरधर सिंह बिष्ट ने उद्यमिता और संबंधित प्रशिक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। सेंटर की क्लस्टर प्रमुख मनप्रीत कौर ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को जीने की राह मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे निकट भविष्य में भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।