ऊबर ने श्रीनगर में यात्रियों को लुभाने के लिए की ऊबर शिकारा की शुरूआत
छुट्टियों के व्यस्त सीज़न में ऊबर ऐप के ज़रिए शिकारा राईड की प्री-बुकिंग करें और डल झील के जादू का यादगार अनुभव पाएं
श्रीनगर: विभिन्न मोड्स के माध्यम से परिवहन के साधन उपलब्ध कराने के वादे पर खरा उतरते हुए, ऊबर ने आज ऊबर शिकारा का लॉन्च किया। सीमित अवधि के लिए पेश किए गए इस प्रोडक्ट के साथ पर्यटक ऊबर ऐप के ज़रिए डल झील पर अपनी शिकारा राईड की प्री-बुकिंग कर सकते हैं और छुट्टियों के आगामी व्यस्त सीज़न के दौरान श्री नगर में डल झील की खूबसूरती का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विख्यात इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, ऊबर ऐप के ज़रिए बुक की जाने वाली शिकारा राईड्स पर कोई शुल्क नहीं लेगी। पूरी राशि शिकारा के ड्राइवरों को जाएगी, इस तरह जम्मू-कश्मीर में पर्यटन सेवाएं उपलबब कराने वालों को अतिरिक्त आर्थिक अवसर मिलेंगे। ऊबर शिकारा की हर राईड 1 घण्टे के लिए बुक की जा सकती है और एक बार में 4 यात्री तक इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस राईड को 12 घण्टे पहले से लेकर 15 दिन पहले अडवान्स में बुक किया जा सकता है।
लॉन्च के अवसर पर प्रभजीत सिंह, प्रेज़ीडेन्ट, ऊबर इंडिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, ‘‘ऊबर में हम हमेशा से यात्रियों को परिवहन का जादूई एवं आसान अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहे हैं। ऊबर शिकारा के माध्यम से हम परम्परा और टेक्नोलॉजी के संयोजन के साथ पर्यटकों को शिकारा राईड का आसान अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमें गर्व है कि हम खूबसूरत कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आइकोनिक अनुभव लेकर आए हैं।’’
इस फीचर के साथ यात्री ऊबर रिज़र्व के साथ प्री-बुकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और अपनी शिकारा राईड की योजना पहले से बना सकते हैं। इस तरह वे जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठा सकेंगे और उन्हें डल झील पर पहुंचने के बाद राईड बुकिंग की चिंता नहीं सताएगी। ऊबर ऐप पर कुछ ही टैप्स के ज़रिए राईड बुक कर, वे डल झील की जादूई यात्रा का लुत्फ़ पा सकेंगे।
डल झील पर पहली बार पेश की गई आइकोनिक राईड्स के साथ ऊबर, शिकारा के सभी राइडरों के लिए ट्रिप इंश्योरेन्स भी लेकर आई है, ताकि हर राईड उन्हें श्रीनगर की खूबसूरती के साथ-साथ मन की शांति भी प्रदान करे। चूंकि घाटी में सर्दियों के साथ यात्रा की सीज़न की शुरूआत हो रही है।
ऊबर शिकारा राईड की बुकिंग कैसे करेंः
o ऊबर ऐप का नया वर्ज़न खोलें (ऐप स्टोर/ प्ले स्टोर पर अपडेट्स चैक करें)
o स्टार्ट और एंड पॉइन्ट्स के लिए ‘शिकारा घाट नंबर 16’ और ‘वेयर टू’ बार को सलेक्ट करें।
o ऊबर शिकारा सलेक्ट करें।
o टाईम एवं डेट सलेक्ट करें। (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध)
o ऊबर शिकारा सलेक्ट करें।
o पिकअप लोकेशन कन्फर्म करें। (घाट 16)
o ‘बुक’ पर क्लिक करें और डल झील पर ऊबर शिकारा के यादगार अनुभव का आनंद उठाएं।