लाखा बंजारा लेक प्रोजेक्ट का लोकार्पण, सीएम धामी ने साझा की यादें
देहरादून/उत्तराखंड लाइव: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्य प्रदेश के सागर में आयोजित लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन प्रोजेक्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार को एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी।
सीएम धामी ने कहा कि सागर उनके जीवन का अविस्मरणीय हिस्सा है, जहां उन्होंने अपने बचपन के महत्वपूर्ण वर्ष बिताए। उन्होंने इस भूमि को प्रेरणा और संस्कार देने वाली बताते हुए सागर की विकास यात्रा की सराहना की।
उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानूनों को सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा का कदम बताया। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकारें विकास के हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाकाल लोक और केदारनाथ धाम का भव्य निर्माण देश की समृद्ध विरासत को मजबूत कर रहा है।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सीएम धामी ने सागर क्षेत्र के विकास के लिए डॉ. मोहन यादव की पहल की प्रशंसा की।