भगवान् श्री राम ने अपने जीवन में सभी पात्रों को आदर्श और विनम्र भाव से निभाया : टंडन
चंडीगढ़ : सनातन धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों सनातनी प्रेमियों के पूजनीय भगवान् श्री राम जी की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या जी में बने भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ पर चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने उनमें भाग लिया और कार्यक्रमों को आयोजित करने वाली सभी संस्थाओं को बधाई प्रदान दी |
कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया ने बताया कि चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित शिव मानस मंदिर में रक्तदान शिविर,सेक्टर 19, चंडीगढ़ में पालिका बाजार में भंडारे का वितरण और श्री राधा माधव मंदिर, सेक्टर 34, चंडीगढ़ में भगवान् श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया और भजन कीर्तन में भाग लिया |
इस पावन अवसर पर संजय टंडन ने सभी देशवासियों को बधाई प्रदान की और कहा कि इस भव्य मंदिर में भगवान् श्री राम जी के बाल्य अवस्था में विराजमान स्वरूप के दर्शन करने का उनको भी सौभाग्य प्राप्त हुआ | सैंकड़ों वर्षों से ये करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा ये मंदिर है और इसके दर्शन मात्र से ही आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और आपको एक अद्भुत सुख और आनंद की प्राप्ति होती है जिसका आभास वर्णन करना कठिन है | इही के सलिए समस्त देश के लोग गत वर्ष आज ही के दिन इसके प्राण प्रतिष्ठा दिवस को अपनी श्रद्धा के अनुरूप मना रहे हैं जोकि उनकी आस्था का प्रतीक है |
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भगवान् श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है उनके इस अवतार से हमें दुनियावी जीवन में अपने आचार और व्यवहार को सीखने को बहुत कुछ है | उन्होंने अपने जीवन में सभी पात्रों को आदर्श और विनम्र भाव से निभाया और हम सभी लोगों के लिए अपने जीवन से सीखने के लिए बहुत कुछ प्रदान किया | भगवान् श्री राम ने बिना किसी भेदभाव के अपनी प्रजा के सभी लोगों का बराबरी से मान सम्मान और स्नेह प्रदान किया ठीक उसी प्रकार से हम सभी को भी अपने जीवन में बिना किसी भेदभाव के समूचे विश्व के प्राणियों का मान सम्मान और उनके प्रति आदर व् सत्कार का भाव रखना चाहिए | तभी हमारा जीवन सफल हो पायेगा |