logo
Latest

लायंस क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर


डेराबस्सी (दयानंद ) लायंस क्लब ने क्लब के प्रधान नितिन जिंदल की अध्यक्षता में गांव भगवानपुर में एक फैक्ट्री में भगवानपुर इंडस्ट्रीज़ के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया । इस शिविर का शुभारभ लायंस क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट विजय मित्तल और डिम्पल बंसल ने किया ।इस शिविर में 73 लोगो ने रक्त दान किया ।सेक्टर 32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम द्वारा यह रक्त यूनिट्स कलेक्ट्स किए ।

इस अवसर पर बरखा राम ने बताया कि इस सेशन का लायंस क्लब द्वारा यह 11वा रक्तदान शिविर हैं ।इस अवसर पर डॉक्टर्स ने उपस्थित लोगो को कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार रक्त दान कर सकता हैं । उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक का ख़तरा बहुत कम रह जाता हैं । इसलिए हमे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जागरूक कर रक्तदान शिविर लगाने चाहिए ताकी हम रोगियों के ब्लड की ज़रूरत पूरी कर सके । इस अवसर पर डिम्पल बंसल ने क्लब का  धन्यवाद किया ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top