logo
Latest

“गुरुवंदन छात्र अभिनंदन’ के तहत 14 स्कूलों के प्रिंसीपल व स्टूडेंट्स सम्मानित


डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) भारत विकास परिषद डेराबस्सी दवारा स्थानीय एक कॉलेज डेराबस्सी में” गुरुवंदन छात्र अभिनंदन ” कार्यक्रम का आयोजन परिषद के प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके 14 स्कूलों के प्रिंसीपल और स्टूडेंटस को सम्मानित किया गया।

जिसमें सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल भी शामिल थे। इस मौके पर श्रीमती एन एन मोहन डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेराबस्सी के प्रिंसिपल प्रीतम दास शर्मा, श्रीमती सरिता यादव करनल वी आर मोहन डी ए वी पब्लिक स्कूल डेराबस्सी, अलका मोगा सरकारी डेराबस्सी ,पूनम शर्मा एलडीसी स्कूल धनौनी, पूनम शर्मा सुखमणि स्कूल डेरा बस्सी, कुलदीप कौर सेखों ग्लोबल स्कूल डेराबस्सी, कविता अत्री गुरु हरकृष्ण स्कूल ,अंजू परमार कैंब्रिज स्कूल, नीरू धीमान भारतीय पब्लिक स्कूल, पवन कुमार सर्वहितकारी विद्या मंदिर, इस मौके पर परिषद के सदस्य परमजीत सैनी, डॉक्टर बरखा राम, क्षेत्रीय सचिव सोमनाथ शर्मा, अन्य सदस्य और विद्यार्थी मौजूद थे

TAGS: No tags found

Video Ad


Top