logo
Latest

‘आप दी सरकार आप दे द्वार’ अभियान के तहत सुविधा शिविरों से आम लोगों को लाभ उठाने की अपील : रंधावा


डेरा बस्सी (दयानंद/ शिवम) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा गांव भांखरपुर से शुरू की गई ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ मुहिम के तहत हलका विधायक डेराबस्सी कुलजीत सिंह रंधावा और अन्य प्रशासनिक टीम के नेतृत्व में लालड़ू हलके के गांव बैरमाजरा में एक सुविधा कैंप6 लगाया गया।शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिकायत लेकर आए आम लोगों की समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का6 समाधान करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि इन टोपियों को लोगों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. ये शिविर आम लोगों की समस्याओं और मुद्दों के समाधान के लिए सबसे अच्छा मंच साबित हो रहे हैं।शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिकायत लेकर आए आम लोगों की समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि इन टोपियों को लोगों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. ये शिविर आम लोगों की समस्याओं और मुद्दों के समाधान के लिए सबसे अच्छा मंच साबित हो रहे हैं। विधायक ने बताया कि आज गांव बैर माजरा में मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के निर्देश और पंजाब सरकार की पहल से यह कैंप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ विभाग इस शिविर में6 उपस्थित नहीं हुए, जो विभाग उपस्थित नहीं हुए उनके विरुद्ध उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी तथा जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top