उत्तराखंड में लेखक गांव बन रहा है शांति, सौंदर्य और रचनाधर्मी पर्यटकों का गंतव्य।
आशीष लखेड़ा/उत्तराखंड लाइव :देहरादून के थानों क्षेत्र में विकसित ‘लेखक गांव’ ऐसे पर्यटकों और सैलानियों को आकर्षित कर रहा है, जो प्रकृति के निकट रहकर शांति और सौंदर्य के बीच समय बिताना चाहते हैं। लेखक गांव केवल लेखकों, साहित्य प्रेमियों और रचनाधर्मियों का ही गंतव्य स्थल नहीं है, बल्कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों तथा साहसिक पर्यटन प्रेमियों के लिए भी एक उपयुक्त आधार स्थल बन गया है।
यह स्थल योग, ध्यान केंद्र सहित स्वास्थ्य पर्यटन को भी प्रोत्साहित करता है। वेलनेस सेंटर के रूप में यहां पंचकर्म, योग और आयुर्वेद चिकित्सा का भी लाभ उठाया जा सकता है।
लेखक गांव की विशेषताएं:
- आकर्षक वेलनेस कुटीर, लेखक अतिथि गृह और पंचकर्मा कुटीर।
- परिसर में प्रकृति की सुंदरता के साथ नवगृह वाटिका और संजीवनी वाटिका भी आकर्षण का केंद्र हैं।
- पेड़ों की छांव में बैठकर पढ़ना, ध्यान करना और समय बिताना एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है।
यदि आप पढ़ने के शौकीन हैं, तो ‘लेखक गांव’ का नालंदा पुस्तकालय एवं अनुसंधान केंद्र आपके लिए आदर्श स्थल है। यहां विविध विषयों पर आधारित वृहद पुस्तक श्रृंखला उपलब्ध है।
परिसर के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित विरासत भवन भी पर्यटकों को रोमांचित करते हैं।
लेखक गांव’ से आप विलेज वॉक, साइक्लिंग तथा पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं।
देहरादून हवाई अड्डे से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लेखक गांव से आप ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी आदि प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं तथा वेलनेस सेंटर को अपना विश्राम केंद्र बना सकते हैं।
लेखक गांव पारिवारिक पर्यटन और समूह पर्यटन के लिए भी अत्यंत उपयुक्त है। यहां विविध कार्यक्रमों, आयोजनों और संगोष्ठियों का आयोजन कर अपने प्रवास को विशेष और अविस्मरणीय बनाया जा सकता है।
परिसर में एक सुसज्जित प्रेक्षागृह भी स्थापित किया गया है।
‘लेखक गांव’ शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रमों के लिए भी एक आदर्श स्थल है।
लेखक गांव रिस्पॉन्सिबल पर्यटन को बढ़ावा देता है
लेखक गांव रचनाधर्मियों और शांति तथा प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
हमारा उद्देश्य प्रकृति और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए संरक्षित पर्यटन अवधारणा पर केंद्रित है।
उत्तराखंड के तीर्थ, धार्मिक, पर्यटन तथा लोक कला संस्कृति के दर्शन हेतु सभी आगंतुकों का स्वागत करना हमारा लक्ष्य है।
लेखक गांव रचनाधर्मियों, प्रकृति प्रेमियों और तीर्थ यात्रियों का स्वागत करता है। हमारा लक्ष्य है — पर्यावरण संरक्षण के साथ उत्तराखंड की तीर्थ, पर्यटन और लोक संस्कृति की अनुभूति कराना :
–ओ. पी. बडोनी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,लेखक गांव
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- लेखक गांव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ. पी. बडोनी
दूरभाष: +91 98693 41919