ग्लोब टोयोटा ने आयोजित की माइलेज रैली, ईंधन दक्षता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
लुधियाना । ग्लोब टोयोटा लुधियाना द्वारा एक विशेष माइलेज रैली का सफल आयोजन किया गया। यह रैली ग्लोब टोयोटा लुधियाना शोरूम से जालंधर हाईवे तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 50 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस रैली का उद्देश्य ग्राहकों को हाईवे और शहर दोनों प्रकार की सड़क परिस्थितियों में अपने टोयोटा वाहनों की प्रदर्शन क्षमता को परखने का अवसर देना था।
इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए ग्लोब टोयोटा के एमडी एवं सीईओ विवेक दत्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर ड्राइविंग प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे वे अपने वाहनों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त कर सकें। हमें विश्वास है कि इस प्रकार की गतिविधियां हमारे ग्राहकों से रिश्तों को और मजबूत करती हैं तथा जिम्मेदार और ईंधन दक्ष ड्राइविंग को बढ़ावा देती हैं।
रैली की शुरुआत से पहले आशु मिस्सर, ग्रुप हेड मार्केटिंग ने सभी प्रतिभागियों को रैली के रूट की पूरी जानकारी दी और अधिकतम माइलेज प्राप्त करने के महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए। ड्राइव के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ग्लोब टोयोटा के कर्मचारी सभी मुख्य मोड़ों और क्रॉसिंग्स पर तैनात रहे।
रैली के बाद सर्वश्रेष्ठ माइलेज प्राप्त करने वाले विजेताओं की घोषणा की गई। इस माइलेज रैली के विजेता ने शानदार 39.8 KMPL का माइलेज दर्ज किया, जो ग्राहकों के ड्राइविंग कौशल और टोयोटा वाहनों की ईंधन दक्षता को दर्शाता है। विजेताओं को श्री आशु मिस्सर द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन लंच पार्टी के साथ हुआ तथा सभी प्रतिभागियों को ग्लोब टोयोटा की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।