logo
Latest

फाइंडिंग विन्सेंट’: चंडीगढ़ में विंसेंट वैन गॉग के जीवन पर आधारित बहुभाषी नाट्य प्रस्तुति


चंडीगढ़: प्रसिद्ध डच चित्रकार विन्सेंट वैन गॉग के जीवन और संघर्षों पर आधारित एक बहुभाषी नाट्य प्रस्तुति ‘फाइंडिंग विन्सेंट’ का मंचन टैगोर थिएटर के मिनी ऑडिटोरियम में दर्शकों के समक्ष किया गया। इस विशेष आयोजन में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी, कला और साहित्य प्रेमी, युवा कलाकार एवं चित्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। द नरेटर्स परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी इंडिया, चंडीगढ़ के प्रबंधन में आयोजित किए गए इस नाटक ने हिंदी और अंग्रेज़ी भाषाओं में वैन गॉग के जीवन, संघर्षों और कला में उनकी सफलता की प्रेरणादायक कहानी को प्रस्तुत किया । नाटक का निर्देशन एवं डिज़ाइन निशा लूथरा जो द नरेटर्स परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी की फाउंडर एवं निर्देशक हैं , द्वारा किया गया और यह प्रस्तुति सत्यब्रत राउत द्वारा लिखित मूल पाठ पर आधारित थी । नाटक ने दर्शकों को विंसेंट वैन गॉग के जीवन की पीड़ा, संवेदना और संघर्षों की मार्मिक झलक दी । निशा लूथरा ने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि हमारा थिएटर ग्रूप बीते एक दशक से प्रयोगात्मक और विचारोत्तेजक प्रस्तुतियों के माध्यम से रंगमंच की दुनिया में नई सोच और सशक्त कहानी कहने के लिए पहचाना जाता है। यह प्रस्तुति भी उसी श्रृंखला की कड़ी के रूप में दर्शकों के दिलों में उतर गई।”करीब 18 से 20 कलाकारों और तकनीकी सदस्यों की टीम ने इस नाटक को जीवंत बनाया, जिनमें अभिनेता, सेट डिज़ाइनर, प्रोजेक्शनिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, प्रॉप्स और बैकस्टेज मैनेजर, साथ ही साउंड और लाइट डिज़ाइनर शामिल रहे।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यब्रत राउत, पद्मश्री नीलम मान सिंह चौधरी, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकाडमी (सीएसएनए) निदेशक सुदेश शर्मा, टैगोर थिएटर निर्देशक अभिषेक शर्मा, तथा सुप्रसिद्ध कलाकार बलकार सिद्धू उपस्थित थे।
इससे पहले नाटक का प्रीव्यू एलायंस फ्रांसेज चंडीगढ़ में भी आयोजित किया गया था, जो थिएटर समूह के आउटरीच प्रोग्राम का हिस्सा रहा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top