logo
Latest

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजित


चण्डीगढ़ : प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा तथा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अवसर पर एएमएम-37, चण्डीगढ़ में पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें विहिप के विभाग प्रमुख प्रदीप शर्मा, डॉ. राजीव कपिला (एमडी), वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. गौरव कौशल, प्रमुख समाजसेवी एवं साहित्यकार प्रेम विज, डॉ. पूजा एवं डॉ. अगम ने भाग लिया। इस अवसर पर निःशुल्क आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर भी आयोजित किया गया।

डॉ. राजीव कपिला ने जीवनशैली और बीमारियों के बारे में जागरूकता दी। डॉ. गौरव कौशल ने बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा होम्योपैथी की प्रासंगिकता और विशेषकर महिलाओं के लिए स्वस्थ जीवनशैली के टिप्स साझा किए। डॉ. राजीव कपिला ने औषधीय पौधों और उनके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top