करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में स्वच्छ शहर जोड़ी एमओयू पर हस्ताक्षर
चंडीगढ़, 27 सितंबर 2025 (Uttarakhand Live)
करनाल: स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत स्वच्छ शहर जोड़ी-समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह करनाल के जिला सचिवालय सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। करनाल नगर निगम ने प्रदेश के 5 शहरों की नगरपालिकाओं के साथ एमओयू किया, ताकि स्वच्छता के क्षेत्र में मार्गदर्शन और सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।
Set featured image
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन व शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश की विभिन्न निकाय संस्थाओं को संबोधित किया और स्वच्छ शहर जोड़ी के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करनाल ने इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अब करनाल सीवन व राजौंद (कैथल), ईस्माइलाबाद (कुरुक्षेत्र), नारनौंद (हिसार) और कालांवाली (सिरसा) शहरों का मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों में स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा माहौल बनाए रखने के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन आवश्यक होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा के शहरों के बीच भी स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई निरंतर जारी है, ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और हरित प्रदेश के सपनों को साकार किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने वाले शहरों ने अन्य पांच-पांच शहरों को गोद लिया है। करनाल ने अपने साथियों को मार्गदर्शन के लिए गोद लिया है, जबकि सोनीपत ने होडल, नारनौल, पटौदी मंडी, फर्रूखनगर और कुंडली को गोद लिया है।
इस अवसर पर धान की खरीद पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद सुगमता से जारी है और मंडियों में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाए गए हैं। क्षति-पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को जल्द ही मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
समारोह में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक डॉ. पंकज, उपायुक्त उत्तम सिंह, मेयर रेणुबाला गुप्ता और विभिन्न नगर पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।



