logo
Latest

उत्तराखंड : सिने स्टार रजनीकांत ध्यान लगाने पहुंचे महावतार गुफा


द्वाराहाट : सिने स्टार रजनीकांत बुधवार को अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में स्थित योगदा आश्रम पहुंचे। गुरुवार को उन्होंने महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया और आश्रम के सन्यासियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सिने स्टार रजनीकांत पिछले 20 साल से ज्यादा समय से द्वाराहाट स्थित योग आश्रम एवं महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाने पहुंच रहे हैं। बुधवार को द्वाराहाट पहुंचे रजनीकांत ने पहले दिन योगदा आश्रम में संन्यासियों से मुलाकात की। इसके बाद गुरुवार सुबह वह महावतार बाबा की गुफा के लिए रवाना हुए। द्वाराहाट से कुकुछीना पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। रजनीकांत 21 किमी की सड़क यात्रा के बाद महावतार बाबा की गुफा के लिए पैदल रवाना हुए। डेढ़ किमी चढ़ाई चढ़ने के बाद वो स्मृति भवन में रुके। इसके बाद बाबा की गुफा में ध्यान लगाने के साथ पूजा अर्चना की। वहीं, बुधवार को द्वाराहाट पहुंचने के बाद रजनीकांत से एसएसपी देवेंद्र पींचा ने भी मुलाकात की। आवास परिसर में उनका प्रसंशकों ने स्वागत किया। इस बीच उन्होंने उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य की तारीफ की।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top