logo
Latest

राज्य स्थापना दिवस पर टिहरी में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न


खेलों इंडिया सेंटर टिहरी ने अंडर-14 में बनाया दबदबा, अंडर-18 में बागेश्वर ने जीता खिताब

उत्तराखण्ड लाइव | टिहरी गढ़वाल
राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के सुअवसर पर जिला खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, नरेन्द्रनगर में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अंडर-14 एवं अंडर-18 बालक वर्ग) रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश की बाईस टीमों ने प्रतिभाग किया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत के अनुसार, अंडर-14 बालक वर्ग में हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में खेलों इंडिया सेंटर टिहरी ने ऊधमसिंहनगर को 16-14 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि नैनीताल ने देहरादून को 25-19 अंकों से मात दी। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में देहरादून ने ऊधमसिंहनगर को 11-10 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल में खेलों इंडिया सेंटर टिहरी ने नैनीताल को 13-06 से पराजित करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

वहीं अंडर-18 बालक वर्ग में पहले सेमीफाइनल में बागेश्वर ने देहरादून को 13-09 अंकों से हराया और दूसरे सेमीफाइनल में खेलों इंडिया सेंटर टिहरी ने नैनीताल को 21-16 से परास्त किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में नैनीताल ने देहरादून को 09-08 अंकों से हराया। फाइनल में बागेश्वर ने खेलों इंडिया सेंटर टिहरी को 16-14 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महासचिव, उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ डी.के. सिंह ने विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाती हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की प्रेरणा देती हैं।

कार्यक्रम का संचालन महेश गुसाईं ने किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी क्याकिंग एंड कैनोइंग से मुकेश शर्मा, सूर्य प्रकाश जोशी, महेश पालीवाल, राजीव गौड़, सुरेश विजल्वाण, सचिव बास्केटबॉल वहीद अहमद, विभव शर्मा, सनंत कुमार, अर्जुन प्रसाद, अमित सिंह पंवार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top