logo
Latest

शैलेश मटियानी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान–2025 प्रदान।


सीएम ने सम्मान उनके पुत्र राकेश मटियानी को सौंपा।

उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सादगीपूर्ण कार्यक्रम में प्रख्यात हिन्दी साहित्यकार स्वर्गीय शैलेश मटियानी को दिया गया “उत्तराखण्ड गौरव सम्मान–2025” उनके पुत्र राकेश मटियानी को प्रदान किया। यह सम्मान मटियानी की साहित्यिक उपलब्धियों और हिन्दी कहानी जगत में उनके असाधारण योगदान के सम्मान में दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शैलेश मटियानी सिर्फ रचनाकार नहीं थे, बल्कि संवेदनाओं को शब्द देने वाले ऐसे साहित्यकार थे जिन्होंने आम लोगों के संघर्ष और जीवन-सत्य को बेहद प्रभावशाली ढंग से लिखा। “बोरीवली से बोरीबन्दर”, “मुठभेड़”, “अधागिनी” और “चील” जैसी कृतियाँ आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और हिन्दी साहित्य को नई दिशा देती हैं।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार उन प्रतिभाओं को सदैव सम्मान देती है जिन्होंने लेखनी और रचनात्मकता से समाज को समृद्ध किया। मरणोपरांत यह सम्मान उनके परिवार को सौंपना राज्य के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर शैलेश मटियानी के पुत्र ने सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे उत्तराखण्ड और साहित्य प्रेमियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। कार्यक्रम में सचिव विनोद कुमार सुमन समेत साहित्यकार और परिवारजन उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top