Latest
श्री सत्यनारायण मन्दिर सभा द्वारा मूर्ति स्थापना समारोह के उपलक्ष पर भव्य कलश यात्रा आयोजित
Uttarakhand Live
February 19, 2024
चण्डीगढ़ : श्री सत्यनारायण मन्दिर सभा, सैक्टर 22-सी, चण्डीगढ़ द्वारा 32वें मूर्ति स्थापना समारोह के उपलक्ष पर आयोजित किए जा रहे श्रीमद्भगवत कथा सप्ताह में 20 से 25 फ़रवरी तक रोजाना शाम 4 बजे से सांय सात बजे तक भागवताचार्य परम पूज्य श्री भगवान भैया जी महाराज वृन्दावन धाम वाले अपने सहयोगी संगीतज्ञों सहित मधुर शैली में कथा वाचन करेंगे।
अंतिम दिन 26 फ़रवरी को सुबह 8.30 बजे मूर्ति पूजन, 9.30 बजे ध्वजारोहण एवं हवन तथा दोपहर एक बजे तक कथा प्रवचन एवं संकीर्तन के साथ समारोह का समापन होगा। तत्पश्चात अटूट भंडारा भी बरताया जायेगा। इससे पहले आज मंदिर परिसर से बैंड बाजे के साथ श्री सनातन मंदिर सरस्वती आश्रम, सैक्टर 22-सी से कलश यात्रा निकाली गई और कथा स्थल पर कलश यात्रा का विराम हुआ। इस अवसर पर मंदिर प्रधान गिरधारी लाल मित्तल, महासचिव सुरेन्द्र नेब, उपप्रधान मूर्ति देवी, चेयरमैन सत्यनारायण गोयल एवं कोषाध्यक्ष शाम लाल मित्तल सहित मंदिर के समस्त सदस्यों ने इस कलश यात्रा में भाग लिया।
Video Ad
Ads
Top