logo
Latest

अक्षत वितरण एवं निमंत्रण समिति, मदन मोहन मालवीय नगर को किया गया सम्मानित


चण्डीगढ़ : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति द्वारा अक्षत वितरण एवं निमंत्रण समितियों को पूरा अभियान सुचारू ढंग से संपन्न होने पर सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया गया है जिसके तहत सर्वप्रथम मदन मोहन मालवीय नगर जिसमें सैक्टर 14, 15, 24, 25, 14 वेस्ट, गांव धनास, सारंगपुर, खुड्डालाहौरा एवं खुड्डा जस्सु आते हैं, की टीमों को श्री राधा कृष्ण मंदिर, सैक्टर 14 (पंजाब यूनिवर्सिटी) में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
 इस नगर में समिति ने घर-घर अक्षत वितरण हेतु बस्ती स्तर पर 20 टीमों का गठन किया गया था जिनके माध्यम से  31214 घरों में अक्षत वितरण किया गया। सभी 20 टीमों के 150 सदस्यों को समिति द्वारा विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ विभाग के महामंत्री प्रदीप शर्मा जी के हाथों श्री राम पटका, भारतीय सनातन संस्कृति प्रश्नोत्तरी  पुस्तक एवं 11 दीपक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ मनु शर्मा जी, संयोजक डॉ अनिल कुमार शर्मा, प्रोफेसर संजय, नगर कार्यवाह साहिल, नरेंद्र, दीपक कौशिक, यशपाल अत्रि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top