logo
Latest

चण्डीगढ़ पहुंचे सनातन धर्म के प्रसार करने बाइक पर निकले अमित


28 हजार किलोमीटर की चार धाम-नौ देवी-12 ज्योतिलिंग यात्रा एक साल में पूरा करेंगे
यात्रा पूरी होने के बाद अयोध्या में महायज्ञ होगा

चण्डीगढ़ : सनातन धर्म के प्रसार के लिए बाइक से 28 हजार किमी की धार्मिक यात्रा (चार धाम, नौ देवी और 12 ज्योतिलिंग यात्रा) पर निकले श्री बाला जी के भक्त अमित कुमार निषाद ने आज चण्डीगढ़ पहुँचने पर बताया कि उन्होंने पंजाब के लुधियाना से 11 मार्च को इस यात्रा की शुरुआत की थी। सबसे पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के दर्शन किए। यहां से केवटधाम, प्रयागराज, चित्रकूट, वृंदावन समेत अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं। इस दौरान लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वह 8 हजार किलोमीटर का सफर कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 28 हजार किमी की यात्रा करीब एक साल में पूरी करनी है। अब तक लुधियाना, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, नई दिल्ली आदि राज्यों में सनातन धर्म का प्रसार कर चुके हैं।

 अमित ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले हैं और 10वीं तक पढ़ाई की है। पंजाब के लुधियाना में एक कपड़े की फैक्टरी में सुपरवाइजर की नौकरी करते थे। उनके चार बच्चे (दो बेटा-दो बेटी) हैं। उन्होंने बताया कि वह नौकरी के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इसके बाद धार्मिक यात्रा करने के लिए सोचा। जिसके बाद एक साल तक घर से दूर रहने का कठिन फैसला लिया। हालांकि, इस दौरान परिवार को किसी चीज की कोई कमी न रहे, इसके लिए पत्नी और बच्चों के लिए राशन और खर्च का पूरा इंतजाम किया और परिवार की रजामंदी से ही वह धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। अमित ने बताया कि 28 हजार की यात्रा पूरी होने के बाद 20 मार्च से 29 मार्च 2025 तक अयोध्या में श्री सत्य चंडी महायज्ञ करवाया जायेगा। इस दौरान 9 दिन श्रीमद् भागवत कथा, 9 दिन तक लगातार भंडारा वितरित किया जाएगा।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top