logo
Latest

महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर ट्राइसिटी में ‘एनिमल फैन क्लब’ हुआ लॉन्च


युवसत्ता ने अमेरिका के हेलेन वुडवर्ड एनिमल सेंटर के साथ मिलकर किया लॉन्च

चंडीगढ़। महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता ने अमेरिका के हेलेन वुडवर्ड एनिमल सेंटर के साथ मिलकर चंडीगढ़ के सेक्टर 18सी स्थित न्यू पब्लिक स्कूल में ट्राइसिटी में एनिमल फैन क्लब को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य वन संरक्षक एवं पर्यावरण निदेशक सौरभ कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में न्यू पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर आर.डी. सिंह, पर्यावरणविद् कुलभूषण कंवर और युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की पवित्र स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर हुई।


प्रमोद शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ में पिछले 17वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट में अमेरिका की दो लड़कियों, हेली ब्लेक – एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन और जैकलीन केल्हेर – हेलेन वुडवर्ड एनिमल सेंटर में संयुक्त राष्ट्र की राजदूत ने भाग लिया था। और इस नए संबंध ने अब युवसत्ता और हेलेन वुडवर्ड एनिमल सेंटर के बीच साझेदारी का रूप ले लिया है, जिसका उद्देश्य स्कूल में एनिमल फैन क्लबों के माध्यम से युवाओं में मानवतावाद और अहिंसा की भावना को और अधिक बढ़ावा देना और मजबूत करना है। न्यू पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मनीष हबलानी ने बताया कि वीरवार को मुख्य अतिथि सौरभ कुमार ने उनके न्यू पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, किताबघर और देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन जैसी चार संस्थाओं को एनिमल फैन क्लब के एफिलिएशन प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उन्होंने बताया कि इनमें से प्रत्येक क्लब का नाम एक विशेष और विशिष्ट जानवर के नाम पर रखा जाएगा, जैसे उन्होंने एक डॉग को चुना है जो हाल ही में अमेरिका में मर गया था और उसका नाम कूपर था। इसी तरह किताबघर की लड़कियों ने अपने क्लब का नाम हिम तेंदुए के नाम पर रखा है क्योंकि हिम तेंदुआ हिमालय और उसके घने ग्लेशियरों का संरक्षक है – जो हमारे जीवन के अस्तित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस पहल की सराहना करते हुए सौरभ कुमार ने कहा कि हमारे ग्रह के भावी संरक्षक के रूप में बच्चों के लिए जानवरों के साथ दयालुता से पेश आने और उन्हें आवश्यक देखभाल प्रदान करने की खुशी के बारे में सीखना बहुत महत्वपूर्ण है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top