Latest
ग्रामीण क्षेत्र में लगाया गया पशु स्वास्थ्य शिविर
Uttarakhand Live
January 22, 2025
रुद्रप्रयाग: सिंगोली-भटवाड़ी कैट प्लान योजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के उत्तरी जखोली रेंज के ग्राम सभा डड़ोली, डोभा व कूड़ी में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली डॉ. दिवाकर पंत ने अवगत कराया है कि प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में आज ग्राम सभा डड़ोली, डोभा तथा कूड़ी में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना थपलियाल तथा डॉ. अमित सिंह के नेतृत्व में 60 ग्रामवासियों ने अपने पशु स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का परामर्श लिया। शिविर में 50 ग्रामीणों को पशु सम्बन्धी किट, 32 पशु चारा बैग का वितरण भी किया गया।
उक्त आयोजित शिविर में वन विभाग के वन दरोगा अनूप रावत, वन बीट अधिकारी आशुतोष पुरोहित सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
Video Ad
Top