logo
Latest

पराली संरक्षण को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित


डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम )पंजाब सरकार की पराली प्रबंधन योजना के तहत मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरमेल सिंह के दिशा-निर्देशानुसार और ब्लॉक कृषि अधिकारी डॉ. शुभकरण सिंह जी के नेतृत्व में सादापुर, मलकपुर, आलमगीर खजूर मंडी, सरासिनी, तिवाना में पराली संरक्षण को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी गुरविंदर कौर ने कहा कि किसानों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए कि धान के अवशेषों को न जलाएं और पराली को खेतों में ही जोतकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाएं ताकि पराली जलाने से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। .

इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि किसान पराली को संरक्षित कर अलग-अलग तकनीक से गेहूं व अन्य फसलों की बुआई करें। इस मौके पर, कृषि विस्तार अधिकारी सुखजीत कौर, एटीएम मनजीत सिंह बेलदार महिंदर सिंह..और किसान प्रितपाल सिंह मलकपुर, मनदीप सिंह सरसीनी प्रेम सिंह टिवाणा गुरलाल सिंह धर्मगढ़ और अन्य मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top