logo
Latest

भागवत महापुराण -मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है -ब्रह्म ऋषि पंडित दुर्गेशा चार्य उनियाल शास्त्री (रवि)


देहरादून : विकास विहार नथुवावाला मे बुटोला परिवार द्वारा आयोजित भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सप्ताह सप्तम दिवस मे भागवत मर्मज्ञ पंडित दुर्गेशा चार्य उनियाल जी ने भागवत कथाओ के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओ का सजीव वर्णन किया , भगवान श्रीकृष्ण के रुक्मणी हरण, सत्यभामा व जामवंती विवाह , सुदामा चरित्र व भागवत धर्म पर तात्विक प्रवचनो द्वारा भगवान की कथा का जीवन के कल्याण के लिए वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डाला पूज्य व्यास पंडित उनियाल जी ने नशा मुक्त समाज व चरित्र निर्माण व राष्ट्रीय धर्म पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर कथा को विराम दिया

इस अवसर पर मुख्य यजमान भरत सिंह बुटोला व श्रीमती जानकी बुटोला , यशवंत सिंह, प्रियकं बुटोला रूची, विनय सिंह, वन्दना, दीक्षा बिष्ट सहित कई परिवार जनो व गणमान्य भक्त जनो ने इस दिव्य भागवत कथा का आनन्द लिया, इस कार्यक्रम मे मुख्य आचार्य पंडित जगत राम उनियाल जी पंडित विजय प्रकाश जी मंडप व्यवस्थापक पंडित अजय उनियाल जी पंडित आचार्य वासुदेव उनियाल जी संगीत आचार्य पंडित इन्द्र मोहन इष्ट वाल जी पंडित शशिकांत बडोनी जी मुख्य रूप से कार्यक्रम मे भूमिका निभाकर योगदान दिया इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ़ के डा० अनिरुद्ध उनियाल, प्रमिला उनियाल, ऋषभ मिश्रा, उमा उनियाल,सताक्षी उनियाल आदि कई गणमान्य की गरीनामयी उपस्थिति रही ।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top