logo
Latest

कड़ाके की शीत लहर में मार्किटों के बरामदों में सोये लोगों को कम्बल ओढ़ाए


चण्डीगढ़ : सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ), चण्डीगढ़ ने कड़ाके की शीत लहर में मार्किटों के बरामदों में सोये लोगों को कम्बल ओढ़ाए। संस्था के अध्यक्ष रोहित डोगरा ने बताया कि गरीब, असहाय व निराश्रित लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 200 से अधिक कंबल बांटे ताकि ठंड के मौसम में वे लोग खुद का बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवाही सबसे बडी सेवा है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी रविंदर सिंह, संदीप, अंकुर, महेश कुमार, सौमेन्दु मुखर्जी, प्रथम मित्तल और अन्य मौजूद थे। एसआईएफ पुरुषों और परिवारों के अधिकारों और कल्याण हेतु कार्यरत सबसे बड़ी और एकमात्र एनजीओ है, जो संकट में पुरुषों के लिए अखिल भारतीय हेल्पलाइन” (एसआईएफ वन) 08882 498 498 चलाता है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top